शिवपुरी- जिले में आई बाढ़ आपदा में राहत और पीडि़त परिवारों को हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई को लेकर होने वाला सर्वे कार्य शीघ्र किया जाए सहित अन्य मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी के द्वारा अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर एडीएम उमेश शुक्ला को उनके कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सौंपा गया।इस ज्ञापन में बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि शिवपुरी जिले के समस्त ग्रामों व शहर में अधिक बरसात के कारण बाढ़ आने से प्रभावित ग्रामों की फसलें चौपट आवासीय मकान वह जाने से ढह जाने से जनधन की हानि होने होने की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल को बताया गया जिस पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर शिवपुरी जिले का सर्वे कराए जाने को लेकर पीड़ितों को तत्कालीन मुआवजा दिलाए जाने के संबंध में शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम श्री शुक्ला को ज्ञापन दिया गया है
जिसमें शिवपुरी जिले में बहुजन समाज पार्टी की टीम एवं स्वयं के द्वारा विकास खंडों में भ्रमण के दौरान पीड़ित किसानों एवं आम जनता को परेशानी से जूझते हुए देखा गया कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की समस्त फसलें सोयाबीन टमाटर, मिर्ची, धनिया, मूंगफली, धान अन्य समस्त फसलें नष्ट हो गई हैं एवं घर गृहस्ती का सामान व खाने.पीने और खाद्यान्न सामग्री सामान, आवासीय रिहायसी मकान एवं कच्ची पाटौरें जिसमें कमजोर वर्ग व अन्य वर्गों का जो बाढ़ से नुकसान हुआ है जिससे जिले में त्राहि-त्राहि मची हुई है लोग घर से बेघर हो गए हैं जिससे जिले का किसान एवं जनता काफी परेशानी से पाया गया है
कि ग्राम सतेरिया तहसील शिवपुरी में ग्रामीणों की फसलें एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति की रिहायसी घर में पानी भरने से घर गिर गए और सतेरिया का तालाब का पानी लबालब भर जाने से मोहन सिंह, कल्ला उर्फ कल्याण सिंह, अतरसिंह, मंगलसिंह, रामकिशन, पदम सिंह मंसाराम, सुरेश समस्त जाति रावतों एवं सरदारों की सभी फसलें नष्ट हो गई हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में शंकरलाल कदम पूर्व लोकसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, विक्रम जाटव नगर अध्यक्ष, राकेश जाटव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मुकेश जाटव पूर्व नगर अध्यक्ष, जिला सचिव सुरेश जाटव, जिला सचिव रविकुमार अरुण पालिया एवं बसपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment