---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 26, 2021

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने करैरा विधानसभा में टीकाकरण केन्द्रों का किया अवलोकन


चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन के साथ लोगों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

शिवपुरी-ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कोरोना के गंभीर संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन गुरूवार को करैरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करैरा, दिनारा, सिरसौद, शिलानगर, नरवर, मगरौनी, निजामपुर, सोनहर एवं पनघटा के टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन किया। टीकाकरण कार्य में संलग्न चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक किया।

      सांसद श्री शेजवलकर ने टीकाकरण केन्द्रों पर पदस्थ चिकित्सकों एवं मेडीकल स्टाफ  का धन्यवाद करते हुये कहा कि आप सभी के कार्य के प्रति निष्ठा के कारण ही टीकाकरण अभियान सफल हो पाया है। टीकाकरण का ही परिणाम है कि देश में कोरोना को नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त हुई है। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिये महाअभियान चलाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में समाज के सभी लोगों की भागीदारी से ही हम कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल हो सकेंगे। 

यह अभियान केवल सरकार का अभियान नहीं है, यह जन मानस के लिये जन मानस का अभियान है। शहरी क्षेत्र के साथ.साथ हर गांव में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है।

विद्युत की समस्या को लेकर तत्काल दिया अधिकारियों को निर्देश
करैरा विधानसभा के  सोनहर एनयागांव एवं नरवर क्षेत्र के ग्राम वासियों ने विद्युत से संबंधित समस्याओं की जानकारी सांसद को दी जिस पर सांसद ने तत्परता दिखाते हुए अधीक्षण यंत्री एवं नरवर कार्यालय यंत्री विद्युत मंडल से बात कर तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

No comments: