---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 25, 2021

खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि वह स्वयं के लिए नहीं बल्कि देश के लिये खेले : एसपी राजेश सिंह चंदेल


टैंलेंट सर्च ट्रायल में पहुंचे पुलिस अधीक्षक, खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल

शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित टैंलेंट सर्च ट्रायल का आयोजन खिलाडिय़ों के लिए इसलिए किया जा रहा है कि ताकि इसमें चयनित खिलाड़ी जब भी कोई खेल खेलें तो वह यह ना सोचें कि स्वयं के लिए खेल रहे है बल्कि यह सोचकल खेल खेंल कि वह देश के लिए खेल रहे है। यह कहना है पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय टैंलेंट सर्च ट्रायल में मौजूद रहकर यहां अपना टैलेंट दिखा रहे खिलाडिय़ों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस दौरान संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी के द्वारा एसी राजेश सिंह चंदेल की आगवानी की गई और जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित टैंलेंट सर्च ट्रायल के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए ट्रायल दे रहे खिलाडिय़ों के बारे में भी पर्याप्त जानकारी दी।

इन खेलों में दिया जा रहा ट्रायल
जिन खेलों में यह टैंलेंट ट्रायल सर्च चल रहा है उसमें 1-बी.आई.एम. टेस्ट, 2-बैलेंस, 3- फिलेक्सीबिल्टी टेस्ट, 4- स्पीड 50मी., 5-एब्डेमिलेन स्ट्रेन्थ, 6-मसक्युलर इंडोरेंस, 7-एरोबिक इंडोरेंस 600मी. का टेस्ट शामिल है जिसमें बुधवार को विकास खण्ड नरवर व पोहरी से 116 बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ। 

फिटनेस टेस्ट के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने समस्त खिलाडिय़ों से तथा समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर लिये जा रहे फिटनेस टेस्ट की जानकारी ली।  इसी क्रम में गुरूवार 26 अगस्त को प्रात: 07.30 बजे से हॉकी खेल में रूची रखने वाले बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में लिया जावेगा। इसके पष्चात दिनांक 26.08.2021 को ही प्रात: 11.00 बजे से विकास खण्ड बदरवास एवं कोलारस के ऑनलाईन व ऑफ लाईन पंजीयन कर बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिटनेष टेस्ट लिया जायेगा।

No comments: