---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 25, 2021

कोरोना महावैक्सीनेशन को लेकर शक्तिशाली महिला संगठन ने टीकाकरण पर बांटे दैनिक उपयोगी सामग्री


शिवपुरी
- कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन अपना बचाव करें और कोरोना महावैक्सीनेशन के रूप में अपना योगदान देते हुए कोरोना टीकाकरण अवश्य कराऐं इसे लेकर एक अनूठी पहल समाजसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के द्वारा की गई। जिसमें संस्था के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को लेकर टीकाकरण कराऐं और उपहार पाऐं स्कीम के तहत दैनिक उपयोगी की जरूरी सामग्री टीकाकरण कराने के पश्चात प्रदाय की गई। 

शक्तिशाली महिला संगठन के जिला संयोजक रवि गोयल के द्वारा बताया गया कि शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा शिवपुरी शहरी के चार केंद्रो लालमाटी, बड़ोदी, मदकपुर, गौशाला एवम ग्रामीण नोहरिकला, डोंगर, मुड़ेरी, बड़ागांव एवम् बिलोकला के पांच केंद्रो पर वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को उपहार स्वरूप बिंदी, कंघी एवम् चाय छन्नी दी जा रही है, लोगो में काफी उत्साह दिखाए दे रहा है, सरकार की मंशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग कर रही है। उपहार प्राप्त करने वालो को साफ -साफ संदेश दिया कि आपको बिंदी या छन्नी एवम् कंघी हम जो दे रहे है वो आपको डेली सेकंड डोज की याद दिलाए ये हमारा मकसद है। पूरी टीम जिसमे प्रमोद गोयल, नंदकिशोर, पूजा शर्मा, रचना राजपूत, साहब सिंह धाकड़, धर्म गिरी राजे, कमलेश, वर्षा शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments: