---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 26, 2021

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की ऑटो की सवारी, ऑटो में बैठ किया प्रचार-प्रसार



ऑटों में घूकर गली-गली में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया प्रेरित

शिवपुरी-वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता के लिए गुरुवार को एक नया तरीका अपनाया कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज ऑटो की सवारी की। उन्होंने गली गली में घूम कर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वयं ऑटो चलाया और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक भी इस जागरूकता अभियान में भागीदार बने।

निकाली ऑटो कोरेाना वैक्सीनेशन जागरूकता रैली
यह जागरूकता रैली शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक टीम के साथ माधवचौक से कमलागंज, ग्वालियर वाईपास, करोंदी सम्वेल, पी.जी.कॉलेज रोड से फिजीकल, गायत्री मंदिर से पुन: माधवचौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, टेकरी गल्र्स स्कूल, 14 नम्बर कोठीए मिर्ची बाजार से अग्रवाल धर्मशाला पर रैली का समापन किया गया।

लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया वैक्सीनेशन में भाग
अभी दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान के दौरान जिले के नागरिकों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया और लोगों ने वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर बड़े उत्साह से वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार पूरी टीम ने काम किया। ना केवल अधिकारी कर्मचारी बल्कि जनप्रतिनिधि समाजसेवियों ने भी वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया और प्रशासन की टीम के साथ मिलकर काम किया।

कलेक्टर ने ऑटो में बैठ किया प्रचार-प्रसार
वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता के लिए शहर में स्वयं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ऑटो वाहन में बैठकर जागरूकता का संदेश दिया और इसके बाद अन्य ऑटो रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया गया। इन्हीं ऑटो से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी शहर का भ्रमण करने निकले और माइक हाथ में लिया और लोगों से अपील की। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। कोविड की दूसरी लहर  की गंभीर स्थिति हम सभी देख चुके हैं इसलिए अब हमें कोई लापरवाही नहीं करनी है। वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना है। ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने मित्रए पड़ोसीए रिश्तेदार सभी लोगों को प्रेरित करना है और कोविड से जंग जीतना है।

No comments: