अब तक 12863 लोगों को लगे कोरोना के टीकेशिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा संचालित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शहर में रैली के बाद अग्रवाल धर्मशाला में वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात समाज के द्वारा आयेाजित इस वैक्सीनेशन केन्द्र संचालन की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर व एसपी को दी जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन भी मौजूद रहे।
यहां जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा लोगों का उत्साह वर्धन किया गया और वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। साथ ही लोगों का हालचाल पूछते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में कोविशील्ड के कोविशीलड 353, कोवैक्सीन के 310 इस तरह कुल 663 जबकि अब तक 32वें चरण के कुल टीकाकरण को मिलाए तों अब तक 11863 लोगों को यहां कोरोना की टीका लगाया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा धर्मशाला के कार्यालय परिसर में स्वागत सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment