एनसीसी कैडेट्स ने किया आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाजशिवपुरी-भारत की आज़ादी के गौरवशाली 75 वे वर्ष का जश्न एनसीसी निदेशालय भोपाल के आदेशानुसार ष्आज़ादी के अमृत महोत्सवष् के रुप में कैडेट्स द्वारा पूरे प्रदेश में जोरों शोरों से मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में 35 वी एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाज़ भारत की आज़ादी के सूत्रधार प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 की क्रान्ति के महानायक वीर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर सफाई अभियान चला कर किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा समाधि स्थल के आसपास गंदगी व प्रतिमा की सफाई की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई गुरूद्वारा बैंक मैनेजर गौरव यादव ने केडेट्स के साथ सैन्य परंपरा अनुसार शहीद सेनापति वीर तात्या टोपे को पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैडेट नैना शर्मा, कैडेट लाभांश सोनी व कैडेट सक्षम शर्मा ने वीर रस की कविता व भाषण के माध्यम से आज़ादी के संघर्ष व बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा सक्रिय रहने हेतु युवाओं का आव्हान किया। कार्यक्रम में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनंट कर्नल आंचल कुमार, लेफ्टिनंट गजेंद्र सक्सेना, गुलाब सिंह जाटव, अनीता कैमोर, केयर टेकर नितिन कुमार शर्मा, किरन मेहरा, सूबेदार कुलविन्दर सिंह के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, हैप्पी डेज हायर सेकंडरी स्कूल शिवपुरी के केडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। साफ-सफाई हेतु नगर पालिका शिवपुरी का विशेष सहयोग रहा। वर्ष भर चलने वाले इस महोत्सव में कैडेट्स द्वारा आजादी के महत्त्व को जन-जन तक पंहुचाने के लिए फिट इण्डिया मूवमेंट, शहीद स्मारकों की साफ-सफाई, कविता गायन, भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment