---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 13, 2021

सीआईएटी संस्थान परिसर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने फिट इंडिया फ्रीडम रन को दिखाई हरी झण्डी, स्वयं भी दौड़े

शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ ग्राम ककरवाया के समीप स्थित सीआईएटी सीआरपीएफ संस्थान परिसर में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संस्थान के कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 को हरी झण्डी दिखाकर ना केवल रवाना किया बल्कि स्वयं ने दौड़कर इस महोत्सव में शामिल हुए। 

कार्यक्रम के तहत कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने बताया कि भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम तथा गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार संस्थान परिसरन में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 के तहत सीआईएटी स्कूल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शिवपुरी के प्रांगण में कैंप के सभी जवानों और अधिकारियों द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के कमांडेंट सुरेश कुमार यादव व अन्य अधिकारीगण तथा अधीनस्थ अधिकारी गण और अन्य कार्मिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

श्री यादव ने बताया कि भारत के युवा मामलों के और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का शुभारंभ भी किया गया है, यह कार्यक्रम 13 अगस्त 2021 से प्रारंभ होकर भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगाद्व इसके अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम देशभर में संचालित किए जाएंगे।

No comments: