आज राष्ट्रगान का वीडियो अपलोड कर होगी शुरूआत, 15 अगस्त को निकाली जाएगी साईकिल यात्राशिवपुरी- देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डे के नेतृत्व में जिला शिवपुरी में भी आजादी का अमृत महोत्सव तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर भाजयुमो मनाएगा, इसकी शुरूआत 14 अगस्त से होगी जिसमें सर्वप्रथम युवा राष्ट्रगान का गायन कर उसका वीडियो राष्ट्रगान डाट इन पर अपलोड करेंगें इसके साथ ही 15 अगस्त को साईकिल यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के 7.50 किमी तक होगी, इस यात्रा में खास बात यह होगी कि सभी युवा साथी हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभावना को जागृत करने का अनूठा कार्य करेंगेेंं। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने दी जिनके साथ भाजयुमो जिला महामंत्री संजय कुशवाह व नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से उपरोक्त आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राष्ट्रभावना जागृत करने मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव : नगर अध्यक्ष भाजयुमो गिर्राज शर्मा
प्रेसवार्ता के दौरान भाजयुमो नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि आजादी के सही मायने क्या है? आजादी कैसे मिली, किन्होंने आजादी में अपना योगदान दिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद सैनिक और पूर्व सैनिकों के परिजनों का सम्मान कर यह राष्ट्र भावना युवाओं में जागृत की जाएगी। इसे लेकर ही आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भाजयुमो के द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर उसका वीडियो तो अपलोड किया ही जाएगा साथ ही साईकिल यात्रा में भी भाग लिया जाएगा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को 75 युवाओं के द्वारा राष्ट्रभावना जागृत करने राष्ट्रगान गाया जाएगा, इसके अलावा देश की आजादी में योगदान देने वाले परिवारों का सम्मान कर साईकिल यात्रा में भाग लेकर यह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके पीछे उद्देश्य है कि भारत देश का हरेक युवा आजादी के महत्व को समझें और आजादी के अमृत महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में युवा शामिल हों।
No comments:
Post a Comment