---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 6, 2021

श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन वर्षगांठ पर बजरंगदल विहिप ने किया श्रीराम पूजन, हनुमान चालीसा पाठ



शिवपुरी-
एक वर्ष पूर्व करोड़ो भारतवासियों के आराध्य आयोध्या में विराजमान श्रीराम लला मंदिर निर्माण भूमिपूजन की नींव माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रखी गई थी इसके बाद आज एक बार फिर से इस मंदिर निर्माण भूमिपूजन की वर्षगांठ पर सभी भारतवासियों  में हर्ष की लहर व्याप्त है और हम बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता श्रीराम स्तुति के लिए उनका पूजन कर हनुमान चालीसा पाठ का आराधना कर समस्तदेशवासियों की इन खुशियों में शामिल हो रहे है। उक्त उद्गार व्यक्त किए विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री संजय शर्मा ने जो स्थानीय सिद्धेश्वर धर्मशाला स्थित बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यालय पर श्रीराममंदिर निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम की वर्षगांठ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दे रहे थे। 

इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम आराध्य प्रभु श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवल और माला अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित बंजरगदल विश्व हिन्दू परिष कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन की वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर बड़े हर्षोल्लास के साथ इस शुभ दिन को मनाया। 

कार्यक्रम के बारे में यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मुकेश यादव ने दी जिन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री संजय शर्मा के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद के जिला संघटन मंत्री भरत रावत, बजरंग दल के जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यवाह अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख कल्लू कुशवाह, सह अखाड़ा प्रमुख सुरेन्द्र कुशवाह आदि मौजूद रहे जिन्होंने उपस्थित बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

No comments: