---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 23, 2021

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती रोगियों से बात कर जाना हालचाल


शिवपुरी
-स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी के विभिन्न वार्डों में भर्ती रोगियों से मोबाईल पर वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उनका हालचाल जाना। मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री ने जब जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी एचडीयू वार्ड में भर्ती फतेहपुर निवासी श्रीमती प्रिया राजावत से उनका हालचाल जाना तब प्रिया ने बताया कि वह जिला चिकित्सालय में 19 अगस्त को प्रसव पीडा के साथ भर्ती हुईं थीए उनका उसी दिन सीजेरियन ऑपरेशन के साथ बेटा हुआ। अभी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनकी पूर्ण देखरेख की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्राम टोडा पिछोर निवासी मरीज श्रीमती सोनल लोधी पत्नि अरविन्द्र लोधी से चर्चा की। श्रीमती सोनल ने बताया कि वह 108 वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु आई थी, अस्तपाल में समस्त सेवायें नि:शुल्क है तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। मंत्री डॉ.चौधरी द्वारा जननी सुरक्षा योजना तथा प्रसूति सहायता योजना के तहत दी जाने वाली राशि 1400 तथा 10600 की राशि के बारे मे जानकारी ली गई। 

वीडियो कॉल के संमय डॉ.मोना गुप्ता एचडीयू प्रभारी, डॉ.सुनील कुमार आरएमओ एवं मैटरनिटी विंग नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मेडीकल एचडीयू वार्ड में भर्ती मरीज हक्के जाटव पुत्र खेमचंद जाटव निवासी पुरानी शिवपुरी, मरीज रमेश रजक पुत्र मुकुन्दी रजक निवासी खरई तहसील खानियाघाना, अशिक खॉन पुत्र स्व.नूर मोहम्मद निवासी फतेहपुर, लालमाटी से भी चर्चा की गई। सिविल सर्जन डॉ ऋ षीश्वर ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापना संबंधी जानकारी एवं नवीन पीआईसीयू तथा 130 ऑक्सीजन पांइट के बारे में जानकारी दी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु आगामी कार्यवाही से अवगत कराया। चर्चा के दौरान डॉ. दिनेश राजपूत, आरएमओ सुश्री अफसा सिद्धिकी प्रभारी एचडीयू वांर्ड में उपस्थित थी।

No comments: