---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 22, 2021

शिवपुरी जिला अस्पताल में मिला भिण्ड के मरीज को आवश्यक एबी निगेटिव ब्लड


जय माई मानव सेवा समिति की पहल से रक्तदान हुआ संभव

शिवपुरी। भिण्ड के मरीज को अपने परिजन के लिए आवश्यक एबी निगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी लेकिन उसे शिवपुरी में यहां अपना कोई नहीं मिला तब उसे सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया की इन दो पंक्तियों का चरितार्थ करते हुए कर जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की ओर से आवश्यक ब्लड उपलब्ध कराया गया। यहां बता दें कि जरूरतमंद मरीजों को सहज रक्त उपलब्ध कराने का परोपकारी कार्य जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी कर रही है।

इसी क्रम में जब बीते रोज समिति के अध्यक्ष अमित गोयल के पास भिंड से मरीज विनोद मिश्रा का फोन आया और उन्होंने अपनी परेशानी बताई कि उन्हें बवासीर है और लगातार ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है, उन्हें अभी तत्काल एबी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है, उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर तक प्रयास किया लेकिन इस ग्रुप का ब्लड ग्वालियर में भी नहीं मिला जिस पर जवाब में जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी दहव के अध्यक्ष अमित गोयल ने सहज भाव से कहा कि आप अच्छे इलाज के लिए शिवपुरी ही आ जाएं, जिससे हम ब्लड दिलवाने के अलावा आपकी देखरेख भी कर सकेंगे,

क्योंकि यदि एक के बाद और ब्लड की डिमांड डॉक्टर के द्वारा की गई तो फिर आपको परेशानी होगी, अंधे को क्या चाहिए दो आंख, मरीज विनोद मिश्रा तत्काल शिवपुरी पहुंच गया और वहां उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य अंकित सोनी द्वारा इन्हें एबी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध करा दिया गया। मरीज विनोद मिश्रा एवं उनके परिजनों ने जय माई मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने एक बार फिर उनसे आग्रह किया है कि यदि आपको दोबारा भी आवश्यकता पड़ती है तो आप बेझिझक फोन लगा कर अवगत करा सकते हैं हम आपकी मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।

No comments: