शिवपुरी। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से शिकायत करने आए विवेक कुमार पुत्र रामकुमार मिश्रा निवासी ग्राम मनपुरा ने बताया कि बीती 15 अगस्त को रात के समय उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा जिस कारण वह अपने परिजनों के साथ पीएससी मनपुरा पर गए।
यहां डॉ. रोहित भदकारिया के पास पहुंचे तो डॉक्टर साहब अपनी कार में बैठकर शराब पी रहे थे। जब इलाज के लिए बोला तो उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर हैं और इलाज नहीं करेंगे और अभद्र व्यवहार किया गया और भगा दिया गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से शिवपुरी आकर इलाज करवाया और जान बची।
यहां शिकायतकर्ता विवेक कुमार ने बताया कि मनपुरा पीएससी पर कहने को तो तीन-तीन डॉक्टर पदस्थ हैं लेकिन यहां मरजों को इलाज नहीं मिल पाता है। ऊपर से डॉ.रोहित भदकारिया द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धमकी दी जाती है। इससे पहले भी यहां पदस्थ डॉ.कुछ लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवा चुके हैं जिस कारण इनके हौसले बुलंद है। मामले में कलेक्टर को पंचनामा बनाकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment