शिवपुरी/पोहरी। मप्र शासन में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में पोहरी विधानसभा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।इसी तारतम्य में क्षेत्रवासियों से रूबरू होकर जनसमस्याओं को सुनने और उनका त्वरित निराकरण कराने के उद्देश्य से राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा दो दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे जो 3 सितम्बर एवं 4 सितम्बर को रहेगा। श्री राठखेड़ा ने समस्त स्थानीय क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि समय पर पधारकर अपनी समस्याओं से अवगत करावें। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा दौरे के पहले दिन 3 सितम्बर को प्रात: 9 बजे अपने निज निवास पोहरी से ग्राम धमकन पंचायत रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। 10.30 बजे ग्राम धमकन में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क करेंगे, साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद 11.30 बजे ऐरावन, दोपहर 12.30 बजे टूकी पंचायत भीमपुर, 1.30 बजे नानकपुर पंचायत भीमपुर, 2.30 बजे भीमपुर, 3.30 बजे गोपलिया, शाम 4.30 बजे से बरखाड़ी, 5.30 बजे से शेरगढ़, 6.30 बजे कोंडर, 7.30 बजे बाडादाह, 8.30 बजे थरखेड़ा आदिवासी बस्ती आदि ग्रामों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनेंने और यथाशीघ्र उनका निराकरण किया जाएगा। अंत में रात्रि 9.30 बजे नरवर में विश्राम गृह में विश्राम करेंगे।
दौर के अंतिम दूसरे दिन सुबह 10 बजे से नरवर विश्राम गृह से चकरामपुर हेतु प्रस्थान करेंगे, जहां 10.30 बजे चकरामपुर पहुंचकर क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11.30 बजे ग्राम कठेंगरा, दोपहर 12.30 बजे नंदपुर, 1.30 बजे ग्राम पंचायत नयागांव, 2ण्30 बजे ग्राम पंचायत सोन्हर, 3.30 बजे ग्राम धर्मपुरा, शाम 4.30 बजे से ग्राम पंचायत गनियार, 5.30 बजे ग्वालिया, 6.30 बजे नरौआ, 7.30 बजे दावरअली पहुंकर जनसंपर्क कर समस्याओं सुनेंगे। अंत में पोहरी के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment