शिवपुरी-जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय में आज उस समय हंगामापूर्ण स्थिति देर सायं हो गई जब एक सहरिया महिला को पट्टी बांधने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मचारी को 500 रूपये देने पड़े, बाद में जब इस मामले की शिकायत सहरिया महिला के द्वारा सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन को की गई तो वहां मीडिया और अस्पताल स्टाफ आ गया। जिस पर मौके पर ही स्वास्थ्य कर्मचारी से सहरिया महिला को 500 रूपये वापिस कराए गए और इस मामले में रिश्वतखोरी को लेकर सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में अपने उपचार को लेकर आई महिला राजकुमारी आदिवासी निवासी मनियर जब यहां पहुंची तो यहां पट्टी बांधने के एवज में महिला के अनुसार स्वारूथ्य कर्मचारी सुनील योगी के द्वारा 500 रूये की मांग की गई। जिसने महिला के द्वारा रूपये दिए जाने पर उसका उपचार हुआ, लेकिन स्वास्थ्य के नाम पर रूपये मांगे जाने की यह शिकायत सहरिया महिला राजकुमारी आदिवासी के द्वारा सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन को भी कर दी गई जिस पर बुधवार की देर सायं को ही संजय बेचैन अपने अन्य सहयोगी साथियों और मीडिया बन्धुओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।
यहां जमकर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारी सुनील योगी की क्लास ली और उन्हें ना-ना तरह से सहरिया महिला के रूपये वापिस दिलाने को लेकर समझाईश दी, काफी देर बाद कर्मचारी ने 500रूपये सहरिया महिला को वापिस किए। तभी वहां सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर भी आए और उन्होंने पूरे मामले में सहरिया महिला के उपचार के नाम पर 500 रूपये की रिश्चत लेने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी सुनील योगी को भी मौके पर ही निलंबित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment