शिवपुरी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर लगातार समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा वैक्सीनेशन शिविरों के माध्यम से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में फिजीकल रोड़ स्थित सांई बाबा मंदिर सेवा समिति के द्वारा भी बीते लंबे समय से सांई मंदिर प्रांगण में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन शिविर के माध्यम से अब तक करीब 5 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
सांई बाबा मंदिर से जुड़े हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के द्वारा लगातार चल रहे कोरोना टीकाकरण में सांई बाबा मंदिर सेवा समिति की ओर से भी मंदिर पं्रागण में वैक्सीनेशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है यहां दूर-दराज से आने वाले लोगों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविशील्ड व कोवैक्सीन के रूप में निरंतर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से शनिवार को भी सांई बाबा मंदिर पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमेंं देर सायं तक करीब 150 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
हिमांशु अग्रवाल बताते है कि साई बाबा के आशीर्वाद से साईं बाबा मंदिर पर लगातार वैक्सीनेशन कैम्प लग रहा है जिसमे आज कोविशिल्ड वेक्सीन के 100 लोगों ने अपना कोविड.19 का टीका लगवाया, साई बाबा मंदिर में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में अभी तक 5000 से ज्यादा लोगो ने अपना पहला व दूसरा डोज लगवाया है और आगे भी साई बाबा मंदिर पर कोविड-19 का टीकाकरण शिविर जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment