---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 4, 2021

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया शिक्षक सम्मान समारोह




समाज के निर्माता होते हैं  शिक्षक: तरूण अग्रवाल

शिवपुरी-शिक्षक दिवस 5 सितम्बर की पूर्व संध्या पर शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल ने उपस्थित शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, मार्गदर्शक होते हैं, पथ प्रदर्शक होते हैं। शिक्षक समाज की धुरी होते हैं तथा स्वस्थ समाज का निर्माण शिक्षक की अपरिमित मेहनत से ही होता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती की मूर्ति एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। स्वागत भाषण देते हुए संस्थाध्यक्ष तरूण अग्रवाल ने उपस्थित सभी शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया कि शिक्षक हमारे समाज के बच्चों के जीवन के पथ प्रदर्शक हैं तथा उन्हें भविष्य में उन्नति के पथ पर मार्गदर्शित करते हैं तत्पश्चात् सभी उपस्थित शिक्षकों का माल्यार्पण श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ एड.,कार्यक्रम संचालक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल एवं संगम अग्रवाल, श्रीमती राज शर्मा, दीपा बंसल, शशाँक अग्रवाल, वीरेन्द्र शर्मा सहित सभी सदस्यों ने सभी शिक्षकों का तहेदिल से स्वागत किया एवं समाज में उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान के लिये कृतज्ञता व्यक्त की। 

विद्यालय प्राचार्य एम.पी.एस.यादव ने विद्यालय की ओर से कहा कि श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल निरन्तर हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन करती है जो बेहद सराहनीय है तथा जब समाज शिक्षकों का सम्मान करता है तो शिक्षक की समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम प्रयास करेंगे कि संस्था को और आगे तक लेकर जायें। विद्यालय की ओर से आभार राजीव श्रीवास्तव एवं संस्था की ओर से श्रीमती दीपा बंसल द्वारा व्यक्त किया गया एवं राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments: