---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 6, 2021

विद्यार्थियों को अपना अहम त्याग कर शिक्षक से ज्ञान अर्जित करना चाहिए : मेडीकल कॉलेज अधीक्षक डॉ.के.बी.वर्मा


रेडिऐन्ट ग्रुप में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन, बीआरसीसी अंगद सिंह हुए सम्मानित

शिवपुरी- विद्या(शिक्षा)का यह अर्थ नहीं है कि हमें यूं ही प्राप्त हो गई बल्कि विद्या अध्यापन के लिए ज्ञान अर्जित करना है तो विद्यार्थियों को अपना अहम त्याग कर शिक्षक का सम्मान करते हुए ज्ञान अर्जित करना होगा तभी वह अपना भविष्य उज्जवल बना सकता है यदि बात मैं अपने से करूं तो मैं स्वयं भी एक चिकित्सा शिक्षा में अध्यापन करता हूँ मुझे शिक्षक होने पर गर्व का अनुभव होता है। उक्त उद्गार व्यक्त किए मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.के.बी.वर्मा ने जो स्थानीय ग्राम ककरवाया स्थित रेडिएण्ट कॉलेज प्रांगण में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

यहां रेडिऐन्ट ग्रुप ने अपना इक्कीसवां शिक्षक दिवस मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के अधीक्षक डॉ.के.बी.वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया। समारोह में आदर्श शिक्षक के रूप में अंगद सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। अतिथिगण द्वारा सरस्वती पूजन व डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया छात्रा द्वारा श्रीगणेश वंदना की आस्थावान प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान, डॉ.खुशी खान, अखलाक खान, प्रशिक्षक पूनम गुप्ता ने अतिथिगण को बुके भेंट कर अभिनन्दन किया। 

कार्यक्रम में अखलाक खान ने कहा कि शैक्षिक माहौल इस प्रकार बनाना होगा जिसमें विद्यार्थी स्वयं सीखने के लिए प्रेरित हों और भविष्य को चुनौतियों के लिए छात्र तैयार हो सकें। कार्यक्रम का संचालन पूनम गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण संचालक डॉ.खुशी खान ने एवं आभार संचालक शाहिद खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रा मेद्या ने गणेश वंदना, अकृति ने सरस्वती वंदना, डांस में नैन्सी बंसल, शैली महादुले, प्रिया आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।

बीआरसीसी अंगद सिंह का हुआ सम्मान
विकासखंड शिवपुरी में उल्लेखनिय शिक्षकीय कर्म एवं कुशल शैक्षिक प्रशासनिक कार्यों के चलते रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा आदर्श शिक्षक का सम्मान अंगद सिंह तोमर को दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ.के.बी.वर्मा, रेडिऐन्ट संचालक  डॉ.खुशी खान, शाहिद खान ने सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह श्री तोमर को भेंट किया। इस अवसर पर बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने कहा कि शिक्षकों को छोटी-छोटी बातों का पालन करना चाहिए तथा स्वंय आदर्श प्रस्तुत करना चाहियें ताकि छात्र प्रेरणा ले सकें। शिक्षकों को आधुनिक तकनीकि के साथ-साथ परम्परागत युक्तियों का सहारा लेना चाहिए।

No comments: