---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 21, 2021

पोहरी विधानसभा के विकास और सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: राज्यमंत्री राठखेड़ा


130 लाख के निर्माण कार्यों का राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया भूमिपूजन

शिवपुरी/पोहरी। पोहरी विधानसभा के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़़ा सतत् प्रयासरत बने हुए हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से श्री राठखेड़ा पोहरी विधानसभा को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

इसी तारतम्य में पोहरी मुख्यालय पर 130ण्47 लाख रुपए की लागत से कंस्ट्रक्शन ऑफ आरण्सीण्सीण् कवर ड्रेन शिवपुरी.पोहरी.कराहल.गोरस मार्ग का भूमिपूजन बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा किया गया। उक्त निर्माण कार्य मप्र सड़क विकास निगमए चंबल.संभाग द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता श्रीमंत के आशीर्वाद से पोहरी विधानसभा के विकास और सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

मप्र की भाजपा सरकार हर घड़ी आपके साथ हैए चाहे बाढ़ हो या फिर कोरोना। सरकार द्वारा लगातार आपके सुखी जीवन के लिए कार्य किया जा रहा है। मुझे लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि चौराहे पानी निकास की उचित व्यवस्था न होने के चलते जलभराव की स्थिति निर्मित होती हैए साथ ही कस्बे के सौंदर्यीकरण हेतु भी मांग की जा रही थी। जब आपकी इस मांग को मेरे द्वारा सरकार के समक्ष रखा और परिणाम आज आपके सामने है। 

पोहरी पॉवर हाउस से मुख्य चौराहा एसडीओपी कार्यालय तक सड़क के दोनों पानी निकासी के लिए नालियां बनेंगीए साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण हेतु मुख्य सड़क के दोनों प्रमुख चौराहे को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु मिट्टी हटाकर पेपर ब्लॉक लगाई जाएंगी जिससे न केवल शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ेगाए बल्कि राहगीर और दो पहिया वाहन चालकों को भी यातायात समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पोहरी विधानसभावासी मौजूद रहे।

No comments: