शिवपुरी-कोलारस के ग्राम राई में भैंरों मंदिर पर गत दिवस पाल बघेल समाज द्वारा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान कोलारस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत बघेल ने किया। मुख्य अतिथि पाल समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल रहे।इस अवसर पर कोलारस के पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि बघेल समाज के मान सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जाएगा। बघेल समाज को अब राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंषी ने कहा कि बघेल समाज अपनी ईमानदारी के लिए पहचानी जाती है और इस समाज ने कभी किसी के साथ बेईमानी नहीं की है, कोलारस विधानसभा में बघेल समाज की ईमानदारी की मिशाल दी जाती है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा ने कहा कि बघेल समाज शिवपुरी जिले की प्रत्येक विधानसभा में निवास करती है ईमानदारी से मतदान करती है यह इस समाज की खासियत है।
कार्यक्रम का प्रारंभ लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पाल बघेल समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने कहा पाल समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए मांग करना चाहिए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, बलवीर निबोरिया, मण्डी अध्यक्ष रामजीलाल धाकड़, भरत सिंह चौहान, धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष रामजीलाल धाकड़, ओपी भार्गव, पदम जैन पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलवीर, हरिओम राठौर, पवन शिवहरे, राजू कुशवाहा, राजापुरा, राजू त्यागी, शिवम पाल, अमर सिंह पाल, मनीराम पाल, दान सिंह पाल, भगवान सिंह पाल, चंपालाल पाल, गोपाल पाल, घनश्याम पाल देहरदा, प्रकाश पाल टीला, संग्राम पाल चक, रमेश पाल खरह, हरदेव पाल माडा गणेशखेड़ा, राकेश पाल डगोरा, जगदीश पाल रिजोदी, धर्मेंद्र पाल पिपरोदा, विजयपाल देहरदा, रामदयाल पाल मोहरा, रामचरण पटेल कक्कू कोलारस, मौहरसिंह पाल अकाझिरी, इमरतपाल गुडाल, नरवीर पाल मेघोंना आदि द्वारा मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment