---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 4, 2021

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रतिदिन होगी समीक्षा : सीएमएचओ डॉ.पवन जैन


सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जारी किए निर्देश

शिवपुरी-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण की प्रतिदिन समीक्षा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को सभी बीएमओ संजीदगी से लें। प्रत्येक ब्लॉक में बीएमओ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे और वह अपना एक सहयोगी इस कार्य हेतु नामित करेंगें। 

जिन शिकायतों को 100 दिन हो चुके हैं ऐसी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ समाधान करें। सीएमएचओ ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रतिदिन सुबह 9 बजे वर्चुअल समीक्षा किए जाने का निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिए। इसके अतिरिक्त एएनएम को शिकायतकर्ता के घर तक भेजकर आवश्यक दस्तावेजों का संग्रहण कर शिकायत का समाधान कराने की बात भी कही। इस कार्य को ग्राम स्तर पर एएनएमए आशा सहयोगी और आशा कार्यकर्ता की टीम बनाकर भी शिकायतों का समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने दस्तक अभियान के दौरान कुपोषित बच्चे, जन्मजात विकृति बाले बच्चे, रक्त अल्पता के बच्चों की जानकारी शून्य प्राप्त होने पर पिछोर, नरवर एवं सतनवाड़ा की संबंधित एएनएम को 50 प्रतिशत सैलरी दिए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मृत बच्चे एवं मृत गर्भवती महिलाएंए मृत प्रसूताओं की मृत्यु का कारण मालूम करने के लिए आरबीएसके चिकित्सकए आशा, एएनएम माध्यम से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जेएसवाई, पीएमएसवाई, आरबीएसके, टीवी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, एचसीडब्ल्यू, एचआरपीडब्ल्यू, कोविड.19 वैक्सीनेशन, चाइल्ड हेल्थ, दस्तक, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, सीडीआर एमडीआर, एसएनसीयू, मैटरनल हेल्थ, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी, मलेरिया सहित एचएमआईएस, अनमोल पोर्टल की समीक्षा की गई। 

बैठक में एमएनडी अधिकारी जैनेंद्र कुमार जैन, लेखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि गर्ग, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी जेऊरकर, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीलाल जू शाक्य, आईडीएसपी डाटा मैनेजर अखिलेश शर्मा, आरआई डाटा मैनेजर सी.पी.जैन सहित सभी विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी बीपीएम बीसीएम बीई ब्लॉक अकाउंट मैनेजर उपस्थित थे।

No comments: