---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 4, 2021

कई बार छोटी-छोटी वजहों से परिवार टूट जाते हैं: प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार

कोलारस में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न 

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणए नई दिल्ली एवं मण्प्रण् राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्षए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आज शनिवार को तहसील कोलारस में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मध्यस्थता नेशनल लोक अदालत, नि:शुल्क विधिक सहायता, पॉस्को एक्ट, पीडि़त प्रतिकर, कन्या भू्रण हत्या, राष्ट्रीय एड्स हेल्प लाईन नम्बर 1097, महिलाओं की शिक्षा एवं रोजगार, लैंगिक समानता, ऑनर किलिंग, लिंग परीक्षण एवं जांच निवारण अधिनियम आदि के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी गई।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा अधिवक्ता एवं पक्षकारों से मध्यस्थता के जरिये प्रकरण को निराकृत करने के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि कई बार छोटी.छोटी वजहों से मामला बहुत बिग? जाता है और परिवार टूट जाते हैंए ऐसे में एककुशल मध्यस्थ दोनों पक्षकारों के मध्य वार्ता सेतु बनकर विवाद को सदैव के लिये खत्म कर सकता है तथा किसी का कोई न्यायालयीन प्रकरण जो सिविल अथवा राजीनामा योग्य प्रवृत्ति का है तो उसे 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जा सकता है। 

जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा अधिवक्तागण एवं पक्षकारों को पीडि़त प्रतिकर योजना के बारे में बताया कि यदि किसी अपराध से पीढित व्यक्ति जिसकी हत्या हो गई हो या शरीर में 40 प्रतिशत से अधिक स्थायी निशसक्तता हो गई हो तो उसके आश्रितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिकर प्रदान किया जाता है। उक्त शिविर के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीध्अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति कोलारस श्री अनुराग सिंह कुशवाहए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री पूजा वर्माए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री आरती रतौनियाए अभिभाषक संघ के कोलारस अध्यक्ष श्री घुमन सिंह दांगीए अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।

No comments: