नवागत सीएमओ के ने सुअर पालकों को दिए निर्देश, जानकारी दें या फिर कार्यवाही के लिए रहें तैयार, जारी किए नोटिसशिवपुरी। नगर पालिका के नवागत सीएमओ शैलेष अवस्थी ने आते ही शहर में स्वछता अभियान शुरू कर दिया है, इसके तहत सर्वप्रथम उन्होंने शहर के सूअर पालकों को नोटिस भेजकर अपने कड़े इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने सूअर पालकों को साफ.-साफ बता दिया है कि या तो वे अपने सूअरों को निश्चित स्थान पर रखें या शहर के बाहर पहुंचा दें, अन्यथा की स्थिति में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नवागत सीएमओ शैलेश अवस्थी ने हाल ही में सूअर पालकों को न केवल नोटिस भेजकर चेताया है बल्कि ऑटो से शहर भर में मुनादी भी करवा दी है। गौरतलब है कि शिवपुरी में 1 वर्ष से सूअरों की तादात दिन दूनी रात चौगुनी होती जा रही है जिसकी वजह से आए दिन स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है, हालात इतने बदतर है कि सूअर राह चलते व्यक्ति के हाथ पर झपट्टा मारकर उसका सामान गिरा लेते हैं। कई बार तो इस हरकत से कुछ महिलाओं और बच्चों को घायल भी कर दिया गया।
ऐसा नहीं है कि इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को ना हो बल्कि समय-समय पर नगर पालिका से लेकर जिले के आला अधिकारियों को इस स्थिति की जानकारी दी गई और विधायक व मंत्री तक यह शिकायत पहुंचाई गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सभी ने हाथ खड़े कर दिए।
शहर के बिगड़ते हालात पर आक्रोशित जनता के पक्ष में पिछले दिनों ही शिवपुरी के वकीलों ने मोर्चा खोला और सूअरों के मुद्दे को कोर्ट में ले जाने की चेतावनी दी जिसके बाद हाल ही में स्थानांतरण होकर शिवपुरी नगर पालिका में आए नवागत सीएमओ शैलेश अवस्थी ने हाल ही में सूअर पालकों को नोटिस भेजकर सूअरों को शहर से बाहर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसका शहर वासियों ने तहे दिल से स्वागत किया है और नवागत सीएमओ की तारीफ भी की है।
No comments:
Post a Comment