आबकारी विभाग द्वारा चार प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध मदिरा की जप्तशिवपुरी-जहरीली व अवैध मदिरा बिक्री के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है। लगातार की जाने वाली कार्यवाहियों से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित है यही कारण है कि लगातार हो रही कार्यवाही में कई अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा गया तो कई जगह कच्ची शराब को मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। यह कार्यवाही आबकारी टीम द्वारा बुधवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि बुधवार को वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध मदिरा निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम भडाबावड़ी, गंगोरा, बलारपुर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 04 प्रकरण कायम किये गये। जिसमें कुल 1000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए है।
यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाजए मुख्य आरक्षक अखयराज यादव, आरक्षक काशीराम एवं सतीश जयंत की टीम द्वारा की गई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर अवैध व जहरीली शराब विक्रय को लेकर होने वाली कार्यवाहियों से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित है इसके बाद भी आबकारी विभाग द्वारा ऐसे कारोबारियों के खिलाफ लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment