Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 6, 2021

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा सेवा सप्ताह "कल्याणम्" के तहत बच्चों ने पीस पोस्टर से दिया शांति का संदेश





प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी दीक्षित ने जबकि द्वितीय पर रहे रिषि जैन व तमन्ना धाकड़ ने पाया तीसरा स्थान

शिवपुरी-समाजसेवा के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा "कल्याणम्"विषय पर आधारित सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बच्चों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा के माध्यम से शांति का संदेश दिया। पीस पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम के संयोजक ला.पवन-श्रीमती आरती शर्मा, संदीप-श्रीमती पूजा वर्मा, पी.डी.-श्रीमती शोभा सिंघल व राजेन्द्र शिवहरे रहे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ला.सुनील गोयल के निर्देशन में सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम संयोजक ला.पवन शर्मा के विद्यालय गीता पब्लिक स्कूल में किया गया।

यहां बच्चों को सर्वप्रथम पीस पोस्टर प्रतियोगिता के बारे में ला.रविन्द्र गोयल के द्वारा समझाईश दी गई तो वहीं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को प्रतियोगिता के प्रति मोटिवेट भी किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। यहां अपनी कला के माध्यम से विश्व में शांति का संदेश देते हुए बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कोरे कागज पर उकेरा और एक से बढ़कर एक आकर्षक चित्र बनाकर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। 

पीस पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों की घोषणा भी मंच से लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल द्वारा की गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों में उन्नति पहारिया कक्षा 7, मोनिका मौर्य कक्षा 9, अल्पना रावत कक्षा 9,  कक्षा 10 से भूमिका धाकड़, मोहिनी बंसल, कशिश कुबैर, पलक रघुवंशी, सरवन रावत, सौम्या झा, अर्श यादव, कक्षा 7 से आस्था गुप्ता, आशिका नामदेव, अलफिजा मिर्जा, रोहित टेडिय़ा, शिवकांत जाटव, उमेश राठौर, कक्षा 8 से अजय धाकड़ व झलक मांझी शामिल हुए जबकि इन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान सलोनी दीक्षित, द्वितीय स्थान रिषि जैन व तरक नामदेव एवं तृतीय स्थान तमन्ना धाकड़ ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन पर विद्यालय संचालक पवन शर्मा का आभार लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के संयोजक संदीप वर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।

आज ग्रामीण क्षेत्र का दौर कर चलाया स्वच्छता अभियान
लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó के तहत सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला होंगें। इस दौरान सेवा सप्ताह के तहत अब आज 7 अक्टूबर विजिट इन अ विलेज क्लीनलीनेश ड्राईव एवं 8 अक्टूबर क्लब फैलोशिप एण्ड पुलिस पर्सनल फैलिसिटेशन कार्यक्रम होगा।

No comments:

Post a Comment