Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 6, 2021

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : ...जब मॉं दुर्गा द्वारा किया गया महिषासुर का वध




रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों नें बिखेरी अपना छठा, आज अग्रसेन जयंती, निकलेगी प्रभातफेरी व चल समारोह

शिवपुरी-एकाएक जब मॉं दुर्गा के हाथों महिषासुर राक्ष का वध होता है तो पूरे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में मॉं दुर्गा के जय-जयकार लगने शुरू हो जाते है यह दृश्य देखने को मिला स्थानीय मध्यदेशीय अगव्राल धर्मशाला में जहां महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत मनाए जा रहे रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के बच्चों ने यह रोचक प्रस्तुति दी तो पूरे प्रांगण में मॉं के जयकारे लगने लगे। 

यहां इस रोचकपूर्ण प्रस्तुति देने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया। साथ ही मांॅ दुर्गा के द्वारा महिषासुर का वध करते हुए उपस्थितजनों के द्वारा यहां मॉ से प्रार्थना की गई कि देवी मॉं विश्व को इस वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाये और सभी अग्रवन्धुओ ने सभी देविओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं यह प्रस्तुति डॉ रूचि गर्ग और भूमि गोयल के द्वारा तैयार कराई गई जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में यहां महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 

अग्रसेन जयंती महोत्स्व को सफल बनाने के लिए प्रधान संयोजक राकेश गर्ग (टिल्लू) के साथ प्रांशुल अग्रवाल संयोजक, अजय गुप्ता (बैराड वाले) संयोजक, मथुरा प्रसाद गुप्ता वित्त संयोजक, महिला संयोजक श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती वर्षा सिंघल, श्रीमती निधि गर्ग, पदम जैन, सुधीर अग्रवाल, चल मयंक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, संयोजक प्रदीप गोयल (राजगढ़ वाले), श्रीमती संगम अग्रवाल, डॉक्टर समर्थ गुप्ता, अमित गोयल शामिल रहे जिन्हेांने आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

आज मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती, निकलेगी प्रभातफेरी व चल समारोह
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू ने बताया कि आज 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाइ्र जाएगी जिसकी शुरूआत प्रात: 7 बजे से स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी और दोपहर 2 बजे से समाज का महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर चल समारोह निकाला जाएगा जो शहर के अस्पताल चौराहा अग्रसेन चौक से शुरू होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए समापन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर होगा।

No comments:

Post a Comment