---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 6, 2021

लीनेश क्लब शिवपुरी शिवपुरी सेंट्रल सेवा सप्ताह के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में दिया योगदान


शिवपुरी
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव सेवा का संदेश दिया है और इस सेवा के संदेश को ग्रहण कर बापू के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया समाजसेवी संस्था लीनेस क्लब शिवपुरी ने जहां संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल व सचिव श्रीमती रूचि अग्रवाल के निर्देशन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई और सभी लीनेस क्लब की महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर स्थानीय गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इसके साथ ही सेवा कार्य करते हुए लीनेस क्लब के द्वारा स्थानीय गायत्री पार्क परिसर पहुंचकर यहां आयोजित महिला सशक्तिकरण में भी अपना योगदान देते हुए सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर लीनेस क्लब की डॉक्टर कल्पना बंसलए पारुल बंसल के नेतृत्व में 100 से 125 ग्राम में निवासरत परिजनों को यहां संस्था सदस्यों के द्वारा फलए मिठाई एवं भोजन वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में लीनेस क्लब संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल, सचिव श्रीमती रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, श्रीमती रागिनी गंगवाल, डॉ कल्पना बंसल, पारुल बंसल, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती संगीता रंगढ़, श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती रेखा गौतम, श्रीमती इंद्रा सर्राफ, श्रीमती स्वीटी जैन आदि लीनेस क्लब सदस्य उपस्थित रही। कार्यक्रम पश्च्यात सचिव रुचि अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments: