---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 13, 2021

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक उपयोग ना करने को लेकर नपा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाया अभियान



शिवपुरी
-नगर में लोग प्लास्टि का उपयोग ना करें और लोग जागरूक होकर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक उपयोग ना करने को लेकर जागरूक हों इसे लेकर नगर पालिका शिवपुरी एवं प्रदूषण नियंत्र बोर्ड गुना के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता अभियान नगर में चलाया गया। 

यहां नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव के निर्देशन में स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना की टीम के साथ नगर में यह अभियान चलाया गया जिसमें कमलागजं, गुरूद्वारा, माधवचौक आदि स्थानों पर दुकानदारों, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता आदि को प्लास्टि की थैली उपयेाग ना करने की सलाह दी गई साथ ही यदि प्लास्टि की थैली  का प्रयोग किया गया तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही का भी प्रावधान है। 

इस तरह लोगों को जागरूक किया गया और लोगों ने प्लास्टि का उपयोग ना करने की बात कही। यहां नपा स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा ने दुकानदारों व अन्य हाथ ठेला फल, सब्जी विक्रेताओं को बताया कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण एनजीटी भोपाल प्रकरण क्रं.606/2018 के पालनार्थ पॉलीथिन के उपयोग, विक्रय एवं संग्रह पर पूर्ण प्रतिबंध है। 

इस रोकथाम  हेतु नगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जन-जागृति कार्यक्रम के दौरान समझाईश दी गई कि यदि भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया गया तो संबंधित के विरूद्ध चालानी एवं अन्य नियमानुसार कार्यवाही भी की जावेगी। इस दौरान इस जन-जागृति अभियान में नपा व मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना की ओर से भूपेन्द्र सिंह नरवरिया सहायक यंत्री एवं के.एस.राठौड़ कैमिस्ट उपस्थित रहे एवं नगर पालिका शिवपुरी की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द प्रसाद भार्गव, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, सफाई दरोगा नारायण वैश्य एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: