शिवपुरी। शहर के प्राचीन राज राजेश्वरी माता मंदिर पर बीती रात अष्टमी पर माता के भक्त दिवगंत कपिल माटा रोमी की स्मृति में आरती मण्डल द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें दुर्गा मण्डल व आरती मण्डल के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक माता की भेटे गाई। गौरतलब है कि आरती मण्डल द्वारा आयोजित इस रात्रि जागरण में डॉ बी एल भोड़ले, मनीष गुप्ता, दिनेश पाल, हरिओम राठौर, सौरभ खरे, राजेश शर्मा, सौरभ शुक्ला, अजय आर्य, प्रांशु अग्रवाल, प्रयास सिंघल, जीतू सोनी, नितिन सोनी, अमन सक्सेना, रवि धाकड़, अमित धाकड़, हेमन्त भार्गव, संजू उपाध्याय सहित समस्त आरती मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। वही वाद्य यंत्रों पर मयंक खेमरिया, विवेक राठौर, गोलू वैरागी, प्रकाश राठौर, अलख शाक्य ने सहयोग किया वही प्रकाश राठौर, अमरजीत शर्मा, राहुल, राजू कसेरा एव मुकेश आचार्य ने माता की भेटे गाई।
शिवपुरी। शहर के प्राचीन राज राजेश्वरी माता मंदिर पर बीती रात अष्टमी पर माता के भक्त दिवगंत कपिल माटा रोमी की स्मृति में आरती मण्डल द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें दुर्गा मण्डल व आरती मण्डल के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक माता की भेटे गाई। गौरतलब है कि आरती मण्डल द्वारा आयोजित इस रात्रि जागरण में डॉ बी एल भोड़ले, मनीष गुप्ता, दिनेश पाल, हरिओम राठौर, सौरभ खरे, राजेश शर्मा, सौरभ शुक्ला, अजय आर्य, प्रांशु अग्रवाल, प्रयास सिंघल, जीतू सोनी, नितिन सोनी, अमन सक्सेना, रवि धाकड़, अमित धाकड़, हेमन्त भार्गव, संजू उपाध्याय सहित समस्त आरती मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। वही वाद्य यंत्रों पर मयंक खेमरिया, विवेक राठौर, गोलू वैरागी, प्रकाश राठौर, अलख शाक्य ने सहयोग किया वही प्रकाश राठौर, अमरजीत शर्मा, राहुल, राजू कसेरा एव मुकेश आचार्य ने माता की भेटे गाई।
No comments:
Post a Comment