शिवपुरी। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अंर्तगत दो दिवसीय कोलैब चाइल्डलाइन शिवपुरी परहित समाज सेवा संस्था द्वारा हाथ धुलाई दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मदकपुरा व मनियर बस्ती में कोलैब चाइल्डलाइन द्वारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम टीम द्वारा सभी को अपना-अपना परिचय दिया गया और कार्यक्रम विश्व हाथ धुलाई दिवस का उद्देश्य समझाया गया।
इसके बाद टीम सदस्य विनोद परिहार द्वारा चाइल्डलाइन 1098 सर्विस की जानकारी दी गई जिसमें उनको बताया गया कि चाइल्डलाइन बेबस बेसहारा मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए 24 घण्टे चलने वाली आकस्मिक फोन कॉल व आउटरीच सेवा है। इस पर फोन लगाने वाले का नाम व नंबर गोपनीय रखा जाता है। इसके बाद सेंटर समन्वयक अरुण सेन द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर को ग्लोबल वाशिंग डे मनाया जाता है,
इस दौरान खाना खाने से पहले हाथ साबुन और पानी से साफ करें व सौच के बाद भी हाथ साबुन पानी से साफ करें एवं सभी को डेमो कर हाथ धोने के 5 तरीके के बारे में बताया गया। सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव द्वारा चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आसपास की स्वच्छता के बारे में सभी को बताया गया।
कार्यक्रम में शामिल चाइल्डलाइन टीम मेंबर, संगीता चव्हाण, समीर खान, विनोद परिहार, हिम्मत सिंह रावत, अवसार बानो, सुल्तान सिंह, कांउसलर सृष्टि ओझा, वांलटियर नीरज कुमार, कार्यकर्ता श्रीमति रजनी वर्मा, सहायिका राधा यादव, बोलंटियर सुनीता उपस्थित रहे। किशोरी बालिकाओं को साबुन मास्क बिस्कुट वितरण किए गए।
No comments:
Post a Comment