Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 16, 2021

सर्पदंश से मृत बालिका के परिजनों को 5 लाख व पीएम आवास की मांग की बहुजन समाज पार्टी ने


शिवपुरी
- कोलारस विधानसभा के अंतर्गत ग्राम व थाना तेंंदुआ में बीती 14 अक्टूबर को शाम के 5 बजे नंदू जाटव की पुत्री किशोरी बालिका कुंवारी मोहनी जाटव आयु 12 साल कक्षा 5 में अध्ययनरत थी किशोरी बालिका के द्वारा नवदुर्गा में उपवास करती थी माता के मंदिर से घर वापस लौटी तब उसके पिताजी का मोबाइल घर में घर के दरवाजे पर रखा हुआ फोन बज रहा था किशोरी बालिका ने मोबाइल को उठाते समय सर्प ने डस लिया और इस सर्पदंश से मासूम बालिका की मौत हो गई। 

इस घटना को लेकर धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने जिला प्रशासन से पीडि़त परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के बाद बालिका के परिजनों ने आनन-फानन में एमएम हॉस्पिटल शिवपुरी ले गए, यहां एमएम हॉस्पिटल के संचालक ड्यूटी डॉक्टरों ने बोल दिया कि आप सरकारी हॉस्पिटल ले आओ, किशोरी बालिका के परिजन सरकारी हॉस्पिटल लेकर के पहुंचे जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। 

यहां किशोरी बालिका के दादाजी साहबसिंह ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी से मोबाइल के माध्यम से बात की तब बीएसपी पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने सर्पदंश के मामले को संज्ञान में लेते हुए तेंदुआ थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय से बात की और नंदू जाटव की लड़की सांप के काटने से मर चुकी है आप लड़की का पीएम कराइए तव थाना प्रभारी उपाध्याय ने बालिका की सर्पदंश की रिपोर्ट लिखी गई तेंदुआ पुलिस के द्वारा कोलारस अस्पताल में पीएम कराया पीएम कराने के बाद लड़की के परिजन अपने गांव तेंदुआ ले गए। 

चूंकि पीडि़त परिजनों की हालत ज्यादा खराब है आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है मेहनत मजदूरी करता है, पक्का मकान भी नहीं है मेहनत मजदूरी करके एक बेटा और बेटी को पढ़ाई लिखाई करा रहा था इसलिए बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन कलेक्टर 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास कुटीर दिलवाए जाने बहुजन समाज पार्टी मांग करती है।  

No comments:

Post a Comment