---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 24, 2021

मध्यप्रदेश राज्य शाखा आईएमए द्वारा डॉ एएल शर्मा को किया गया सम्मानित


2022-23 के लिए ग्वालियर क्षेत्र के अध्यक्ष भी बनाए गए

शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य शाखा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा जबलपुर में डॉ ए.एल.शर्मा को शिवपुरी में दी गईं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यहीं आईएमए के सम्पन्न हुए निर्वाचन में डॉ एएल शर्मा को ग्वालियर संभाग क्षेत्र का निर्विरोध क्षेत्रीय अध्यक्ष भी चुना गया है साथ ही उन्हें कोरोना काल में शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहने के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के एप्रीसिएशन सम्मान से भी अलंकृत किया गया। 

डॉ शर्मा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा शिवपुरी के पहले से ही अध्यक्ष हैं। अब उनका कार्यकाल 2022-23 तक भी जारी रहेगा। शिवपुरी से आईएमए की बैठक में डॉ शर्मा समेत चार लोगों को प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इनमें कोषाध्यक्ष डॉ पी.डी. गुप्ता, सह सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ योगेंद्र रघुवंशी एवं डॉ राघवेंद्र रावत शामिल थे उन्हें सम्मानित किए जाने एवं क्षेत्रिय अध्यक्ष बनने पर डॉ पीडी गुप्ता, डॉ  एसके पुराणिक, डॉ एचपी जैन, डॉ भगवत बंसल, डॉ डीके बंसल, डॉ डीके सिरोठिया, डॉ आरके जैन, डॉ राजेन्द्र दुबे, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ एमडी गुप्ता, डॉ निसार अहमद, डॉ जीडी अग्रवाल, डॉ एसके वर्मा, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ केके शर्मा, डॉ सुखदेव गौतम, डॉ बृजेश मंगल, डॉ बीके शर्मा, प्रमोद भार्गव, रामनिवास शर्मा, महेश भार्गव, सुनील सक्सेना, भगवान दास राठौर और निजी चिकित्सक संगठन ने बधाइयां दी हैं।

No comments: