शिवपुरी-समासजेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के द्वारा भी आदिवासियों के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर की मौजूदगी में आदिवासी बाहुल्य ग्राम बड़ागांव में किया गया जहां आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति की ओर से आदिवासी परिवारों में बिरसा मुण्डा की तस्वी का वितरण किया गया साथ ही आदिवासी परिवारों को यहां बिठाकर भोजन भी कराया।
संस्था के सदस्य वीरेन्द्र माथुर ने बताया कि आदिवासियों के लिए आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है कि उनके आराध्य भगवान बिरसा मुण्डा जयंती है इस दिन को सार्थक बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा अब से प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा और शासन की ओर से इस दिन को शासकीय अवकाश के रूप में भी घोषित किया गया है। कार्यक्रम में आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रही जिन्होंने जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुण्डा जयंती पर समस्त आदिवासी समाज को आज के दिन की बधाई दी और उनके बीच पहुंचकर जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के हाल-जाल को जाना व आवश्यक सामग्री को इंगित किया। इस अवस पर संस्था के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment