शिवपुरी-बाल दिवस के अवसर पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में पुरुष/महिला ओपन शॉटपुट थ्रो चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वहां पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद राशि का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता मुख्य रेफरी वीरेंद्र कुमार प्रशिक्षक, मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी भोपाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।गेल इंडिया प्रा.लि.से पधारे अतिथि के.सी.द्विवेदी ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदा प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त खिलाडिय़ों को टी.शर्ट का वितरण गेल इंडिया प्रा.लि.के सहयोग से किया गया। बाल दिवस के अवसर पर जिला खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे योगा के बालक.बालिका खिलाडिय़ों ने योग का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पदक विजेता पदक खिलाडी युवराज सिंह राणा, हंसिका भार्गव, आनंद यादव, हॉकी में कुं.प्रियंका वाल्मिक, रमन तिवारी, मलखम्ब में कु.राधिका सूर्यवंशी, राज भार्गव, क्रिकेट में प्रज्ञा तोमर, राजदीप गुर्जर, योगा में सोनाली वाल्मिक, जानवी कोली को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर में प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान समरदीप गिल भोपाल, द्वितीय स्थान ओवाईस अहमद भोपाल एवं तृतीय स्थान हेमंत सिंह रघुवंशी छिन्दवाडा ने तथा बालिका वर्ग में कु.श्रृष्टि विग दिल्ली ने प्रथम, कु.रूबी बारिश भोपाल ने द्वितीय तथा कु.सलोनी रघुवंशी गुना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ग के बालक/बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को 10 हजार, द्वितीय स्थान हेतु 7 हजार तथा तृतीय स्थान हेतु 5 हजार नगद राशि प्रदान की गई। खिलाडिय़ों को शील्ड, प्रमाण पत्र से भी पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस अवसर पर संजय शर्मा एथलेटिक्स संघ के सचिव, अरूण कुमार सिंह क्रिकेट प्रशिक्षक, छोटे खांन, खेल प्रशिक्षक वसंत शर्मा, पवन शर्मा, खेल विभाग के समस्त कर्मचारी तथा अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment