---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 3, 2021

रेडिएंट ने आदिवासी बच्चों के संग मनाई दीपावली


स्वच्छ व स्वस्थ मध्यप्रदेश के नारे के साथ मनाया स्थापना दिवस 

शिवपुरी-स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देना जरूरी है अन्यथा की स्थिति में इसका बच्चों के मन मस्तिष्क व स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए आपको अपने बच्चों को प्रतिदिन नहला कर साफ  सुथरे कपड़े पहनाकर स्कूल भेजना चाहिए, उक्त संदेश के साथ रेडिएंट ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूशंस शिवपुरी व दून पब्लिक स्कूल द्वारा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस बांसखेड़ी गांव की आदिवासी बस्ती में मनाया गया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बस्ती के बच्चों को फठाके फुलझड़ी एवम मिठाई का वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वहां मौजूद उनके माता-पिता ने इसके लिए रेडिएंट परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान हुआ और स्वस्थ ब स्वच्छ मध्य प्रदेश बनाने की शपथ ली गई।

वहां मौजूद रेडिएंट के डायरेक्टर शाहिद खान व दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान द्वारा वहां मौजूद बस्ती के सभी लोगों को अपने घर व अपने आसपास साफ-सफाई रखने व कोरोना बीमारी से बचाव के तरीके बताएं और बच्चों के सामने उनकी शिक्षा से संबंधित सवाल जवाब किए। उसके पश्चात रेडिएंट के समस्त स्टाफ  व विद्यार्थियों के द्वारा बच्चों को फठाके फुलझड़ी, मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेडिएंट ग्रुप और दून स्कूल के समस्त स्टाफ  के साथ समाजसेवी हरभजन सिंह सरदार और गफ्फार खान विशेष रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment