---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 26, 2021

बम्बईया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का एसपी राजेश सिंह चंदेल ने किया शुभारंभ


नव नियुक्ति सीआरपीएफ असि.कमाण्डेट पूनम गुप्ता का मंच पर हुआ स्वागत, पहला मैच कोटा ने जीता

शिवपुरी-शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान पर आयोजित बम्बईया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षसह चंदेल के द्वारा किया गया। जहां सर्वप्रथम दिवंग क्रिकेटरों के चित्र पर एसपी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर शिवपुरी की नव नियुक्त असि.कमाण्डेट सीआरपीएफ पूनम गुप्ता का स्वागत भी इस मंच पर किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुष्पगुच्छ भेट करते हुए शुभकामनाऐं दी गई। 

इसके अलावा बम्बईया क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक व आयोजक कपिल यादव के द्वारा भी असि.कमाण्डेट पूनम गुप्ता का पुष्प गुच्छ व एसपी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया, यहां पूनम गुप्ता के पिता व चाचा पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता का भी टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्वागत के दौरान यहां 01 लाख रूपये का नगद पुरूसकार प्रदान करने वाले शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, 50 हजार रूपये का द्वितीय उपविजेता पुरूसकार प्रदान करने वाले सुखदेव हॉस्पिटल के यश गौतम सहित अन्य सहयोगीजनों का भी टूर्नामेंट आयोजक सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया। 

जिसमें सहयोगी जन हेमंत ओझा, युवा समाजसेवा अवधेश शिवहरे, जोन डियर ट्रेक्टर संचालक योगेन्द्र रघुवंशी (लल्लू), महेश दीक्षित, मंगल सिंह, शिवसेना जिलाध्यक्ष बालकिशन शिवहरे, पूर्व क्रिकेटर व पत्रकार जकी खान, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सांखला आदि शामिल रहे। बम्बईया क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक व संयोजक कपिल यादव के द्वारा अपने सहयोगी मित्रों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंच संचालक व पूर्व क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा ने किया। यहां प्रतियोगिता का पहला मैच कोटा वर्सेज चंबल डिवीजन के बीच खेला गया जिसमें कोटा ने चंबल को हराकर पहली विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

No comments: