---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 23, 2021

बिना लाइसेंस के नापतोल उपकरण विक्रय करने पर की कार्यवाही


जिला नापतौल अधिकारी ने किया ओचक निरीक्षण

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनु विभाग अंतर्गत खनियाधाना क्षेत्र में शिवपुरी जिले के नापतोल अधिकारी आरके चतुर्वेदी द्वारा खनियाधाना क्षेत्र के संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ  कुछ संस्थानों पर निरीक्षण के दौरान पाया गया की बे बिना लाइसेंस के नापतोल उपकरणों का विक्रय कर रहे थे साथ ही पाया गया की बिना सील के इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उपयोग किया जा रहा था जिसके एवज में एक संस्था पर धारा 23/46, 24/33 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

प्राप्त  जानकारी के अनुसार खनियाधाना के चौधरी हार्डवेयर,  अमित इलेक्ट्रॉनिक्स, विद्यासागर किराना खनियाधाना, का आरके चतुर्वेदी जिला नापतोल अधिकारी द्वारा आज दिनांक 23 दिसंबर को खनियाधाना क्षेत्र के दौरे के उपरांत उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उप नियंत्रक आरके द्विवेदी के निर्देशन में उक्त कार्यवाही की गई। श्री चतुर्वेदी द्वारा बताया गया की भविष्य में संपूर्ण जिले में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी। श्री चतुर्वेदी की कार्यवाही से व्यापारी वर्ग महकमें में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। पूर्व में भी श्री चतुर्वेदी द्वारा इस माह में 11 प्रकरण बनाए गए हैं। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहने की बात कहीं गई है।

No comments: