---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 31, 2021

कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में हुआ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन


शिवपुरी-
भाकृअनुप.कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान क्षेत्र 9, जबलपुर के निर्देशानुसार जिले में विगत 16 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज अंतिम दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अलग-अलग थीम के साथ ग्रामीण, शहरी, पर्यटन एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियों के तहत साफ -सफाई का महत्व और बेकार को बेहतर कैसे बनाने की विधा में वर्मीकम्पोस्ट निर्माण, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु घरेलू सामग्री को भी शहरी क्षेत्र में भी अपघटन करने हेतु जैव उर्वरकों अथवा प्रेरको के द्वारा बतलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में गाजरघास नियंत्रण, शहरी क्षेत्रों में पॉलीथीन फ्री तथा जन सामान्य को जंकफूड उपयोग नहीं करने तथा मोटे अनाजों को आहार में शामिल करने के लिए आवाहन किया गया।

इस अभियान में शपथ दिलाते हुये इस ओर भी प्रेरित किया गया कि कृषक अथवा कृषक महिलाओंए छात्र.छात्राओं के साथ साथ सभी नागरिकों को स्वच्छता अभियान अंतर्गत मानवीय दृष्टिकोण से साफ.सफाई रखने हेतु घरों, शासकीय भवनों अस्पतालों, पार्को, जल स्त्रोतों तथा अन्य सभी जगह स्वय प्रेरणा से सफाई के लिये आगे बढ़.चढकर कार्य करना जरूरी है। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.एस.पी.सिंह तथा कृषि विज्ञान केन्द्र की पूरी टीम डॉ.एम.के.भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, वैज्ञानिक डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ.ए.एल.बसेडिया, तकनीकी अधिकारी नीरज कुशवाह, कार्यालय अधीक्षक सतेन्द्र गुप्ता, शोध सहायक विजय प्रताप सिंहए स्टेनो, कु.आरती बंसल एवं श्रीमती नीतू वर्मा के साथ-साथ कृषक गण, छात्र-छात्राओं सहित कुल 487 नागरिकों की सहभागिता रही है।

No comments: