शिवपुरी-भारतीय पत्रकार महासभा की टीम की अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी एवं भारतीय पत्रकार महासभा पदाधिकारी जैनम, कपिल धाकड़ की अनुशंसा पर अरशद अली को प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश बनाया गया। इस दौरान अरशद अली को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और बधाईयां दी गई। इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद अरशद अली के द्वारा अपने मनोनयन पर आभार के रूप में सेवा कार्य करते हुए सबसे पहले जिला चिकित्सालय जाकर मरीजों को फल बांटे गए। पूरे जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों को फल बांटने के बाद पीपुल्स केयर हॉस्पिटल गए वहां भी सभी मरीजों को फल बांटे और मरीजों का हालचाल जाना साथ ही यहां मरीजों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
इधर पत्रकार अरशद अली ने बताया हमारा भारतीय पत्रकार महासभा संगठन हर संभव पत्रकारों की मदद करता चला आ रहा है जहां जहां हमारे पत्रकारों को कहीं भी कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हमारा भारतीय पत्रकार महासभा संगठन 24 घंटे हमारे पत्रकार साथी की मदद करने के लिए तैयार रहता है बस मालूम पड़ना चाहिए कहां हमारा पत्रकार भाई के साथ अन्याय हो रहा है पता पढ़ते ही हमारे संगठन के सारे पदाधिकारी गण उस पीड़ित की मदद करना चालू कर देते हैं जहां तक के जब तक हमारे पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिलता जब तक हमारा संगठन अपनी पूरी ताकत लगा देता है न्याय दिलाने के लिए न्याय दिलाकर ही छोड़ता है
अरशद अली ने बताया भारतीय पत्रकार महासभा हमारा एक परिवार है और मुझे फक्र है मैं इस परिवार का सिपाही हूं अरशद अली को बधाई देने वाले हाफिज अताउल रहमान खान, उमर खान, बासित अली, पत्रकार फरमान अली, पत्रकार इमरान खान, पत्रकार युसूफ खान, पत्रकार मोनू नामदेव, पत्रकार आदर्श परिहार, पत्रकार विनोद विकट, इरशाद पठान, जॉनी खान, टीपू खान आदि ने सोहेल खान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment