Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 14, 2021

विवाह समारोह में गए परिजनों के घर में घुसे चोर, लाखों का माल समेट कर भागे


जरूरी दस्तावेज बैंक की पास बुक आधार कार्ड ए पेन कार्ड भी नहीं छोड़े

शिवपुरी/करैरा-नगर में चोरियों की वारदात बढ़ती ही जा रही है बीते रात  करैरा नगर में चोरों ने फिर चटकाए दो मकानों  के ताले नगदी सहित  लाखों रूपया का माल समेट ले गए।   घर बाले रात एक शादी समारोह मैं खाना खाने  गए हुए थे तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करैरा में फरियादी अखलेश साहू पुत्र बद्री प्रसाद साहू ने बताया कि उसका मकान काली माता मंदिर के सामने तिरुपति मेडीकल के पीछे है, सोमवार की रात लगभग 10 बजे सभी लोग शादी समारोह में खाना खाने गए थे। जब रात 12 बजे वापिस आए तो देखा मकान के ताले टूटे थे। मकान के कमरों मे सामान बिखरा पडा था पुलिस को मौके पर सूचना दी पुलिस रात में आई और सुबह थाने आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर चली गई। 

फरियादी अखलेश साहू ने बताया कि 1 लाख 50 हजार नगदी लगभग 70 हजार का सोना, 1 लाख 30 हजार कीमत की चांदी, 1 कंप्यूटर कुछ जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक सहित 4 लाख 50 हजार का सामान चोर समेट ले गए। वही पास मे रहने बाले दीपक कोली के मकान से एक मोटर साइकिल की बैटरी और 15 सौ रूपया नगद चोरी कर चोर भाग गए। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment