Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 6, 2022

शिवपुरी के 8 हॉकी खिलाडिय़ों का जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन


शिवपुरी
-खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन एवं माननीय खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 04 खिलाडिय़ों का चयन जीवाजी यूनिवर्सिटी अंतर्गत वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण शिविर के चयन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण शिविर 06 से 15 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने पर जीवाजी यूनिवर्सिटी की प्रतिनिधित्व करेंगें। यह टूर्नामेंट 16 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्वालियर के हॉकी मैदान पर किया जावेगा। 

यहां जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में संचालित होने वाली हॉकी अकादमी के खिलाड़ी पवन शाक्य, सौरव शर्मा, जीशान खान और अनिकेत का चयन वेस्ट जोन यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित हॉकी खेल के लिए किया गया है। इन खिलाडिय़ों में आकाश चतुर्वेदी और गीता लखेरा के मार्गदर्शन में हॉकी की बारीकियां सीखी है। अब 6 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले मैच में प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खेल अधिकारी डॉ केके खरे ने बताया कि इन खिलाडयि़ों ने यहां बेहतर प्रतिभा दिखाई तो आगे भी अन्य प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का इन्हें अवसर मिलेगा। यहां बता दें कि हॉकी का यह प्रशिक्षण एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी खेल प्रशिक्षक आकाश चतुर्वेदी व श्रीमती गीता लखेरा के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें हॉकी के खेल की बारीकियों से इन खिलाडिय़ों को परिचित कराकर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी है।

No comments:

Post a Comment