---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 5, 2022

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख पुलिस ने काटे चालान, एएसआई का भी कटा चालान


शिवपुरी।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज वृहद स्तर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए। इसके अलावा पुलिस विभाग के एएसआई तक का पुलिस के द्वारा मास्क ना लगाने को लेकर चालान काटा गया। वहीं कई लोग इस चालानी कार्यवाही से बचने का प्रयास करते हुए भी नजर आए और कई इधर-उधर अपनी बाईक को भी टकरा दिया। यह कार्यवाही शहर के पोहरी रोड़ स्थित चौराहा, माधवचौक चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, फिजीकल मार्ग आदि सहित अनेकों जगहों पर पुलिस व प्रशासन ने साथ मिलकर कार्यवाही की। यहां शहर के पोहरी बस स्टैंड पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की, यहां पुलिस ने मास्क के प्रति कार्रवाई की, पुलिस ने सभी लोग जो मास्क नहीं लगाएं थे उन पर चालानी कार्रवाई की। 

यहां एक एएसआई गजराज सिंह भी बिना मास्क के मिलें इन पर भी चालानी कार्रवाई की गई। एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठकर जा रहे थे जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था पुलिस को देखते ही बचने के फेर में युवक ने मोटरसाइकिल दूसरी गाड़ी में ठोक दी। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने दोनों युवकों को कोतवाली भिजवाया। कुल चालान 200 किए गए वहीं लोगों को अस्थाई रूप से बंद कर ग्वालियर बायपास सहित आसपास पूरे क्षेत्र में यह कार्यवाही होते हुए नजर आई। इस कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित समस्त स्टाफ  मौजूद रहा।

No comments: