---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 5, 2022

जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियो ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, कई प्रतियोगिताऐं हुई



शिवपुरी
-शहर के कन्या महाविद्यालय परिस में जिला स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर किया। यहां प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम के अतिथिद्वयों के द्वारा किया गया जिन्होंने आकर्षक प्रतियोगिता में प्रतिभा को देखते हुए उनके इस कार्य को सराहा।

बता दें कि कन्या महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें रंगोली, एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी आईटीबीपी राजीव लोचन शुक्ला रहे जबकि विशिष्ट अतिथि शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर, डॉ सुषमा शुक्ला, सर महेंद्र जाटव प्राचार्य पीजी कॉलेज व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एनके जैन ने की। 

मुख्य कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ ज्योत्स्ना सक्सेना ने किया जबकि एकल गान समूह गान प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर प्रदीप भार्गव, समूह एकल नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता का संचालन डॉ रेनू राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने छात्राओं को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने लक्ष्य निर्धारित करने सकारात्मक सोच रखने टाइम मैनेजमेंट एवं आगे बढऩे की बात कही साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहिए एवं पुस्तकें पढऩा चाहिए। इस दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखते हुए अतिथियों के द्वारा उनकी इस कला को सराहा गया।

No comments: