---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 17, 2025

दून पब्लिक स्कूल की सामाजिक पहल अनुकरणीय : डीपीसी सिकरवार


संवेदना एक अभियान के तहत ग्राम बांसखेड़ी में बांटे उपहार

शिवपुरी- एबी रोड़ स्थित ग्राम बांसखेड़ी में संवेदना एक अभियान के आरंभ में कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अखलाक खान ने कहा दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट एजुकेशन ग्रुप द्वारा पिछले 12 वर्षों से सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आवश्यक वस्तुओं का उपहार ग्राम वासियों को दिया जाता रहा है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ी में कंप्यूटर, खिलौना बैंक, लाइब्रेरी की स्थापना की गई है एवं फिसलपट्टी स्थापित कराई जा चुकी है। 

दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान एवं शाहिद खान ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ी के बच्चों को इस वर्ष भी गर्म कपड़े खिलौने, लाइब्रेरी के लिए पुस्तक एवं शैक्षिक सामग्री दी जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी)दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा शिक्षा विभाग निरंतर शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने का कार्य कर रहा है। श्री सिकरवार ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं छात्रों के शैक्षिक स्तर को भी परखा। 

डीपीसी सिकरवार ने दून स्कूल की इस सामाजिक पहल की सराहना की और उसे अन्य प्राइवेट स्कूलों के लिए अनुकरणीय बताया। एपीसी श्री पाठक ने बच्चों से सीखने सिखाने की प्रक्रिया पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि पत्रकार रशीद खान गुड्डू ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने, स्वच्छता अपनाने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की बात कही।

उपहार पाकर खुश हुए बच्चे
दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ग्रामीण परिवेश से अवगत कराने एवं सामाजिक भावना विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम बांसखेड़ी का भ्रमण कराया गया एवं बच्चों द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप गर्म कपड़े,  शैक्षिक सामग्री , खिलौने एवं पुस्तकें  उपहार स्वरूप भेंट की ।उपहार पाकर बच्चे खुश नजर आए।

ग्रामीण बच्चों ने कहा हैप्पी बर्थडे खुशी मेम
ग्रामीण बच्चों ने सामूहिक रूप से एक स्वर में कहा हैप्पी बर्थडे खुशी मेम तो माहौल खुशनुमा बन गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष दून स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान अपना जन्मदिन इन ग्रामीण बच्चों के साथ ही मानती आई हैं। डॉक्टर खुशी खान ने भी बच्चों को गिफ्ट एवं खाद्य सामग्री बांटकर  बच्चों को धन्यवाद दिया।

शासकीय स्कूल के शिक्षकों का हुआ सम्मान
बांसखेड़ी ग्राम में आयोजित संवेदना एक अभियान कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जय कुमार शर्मा एवं राजीव नयन शर्मा का सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया ।कार्यक्रम में दून स्कूल के प्राचार्य अभिषेक शर्मा, कल्पना बुद्धराजा ,  वेदप्रकाश यादव,  बलराम शर्मा,  सहित समस्त स्टाफ एवं दून स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments: