---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 25, 2022

ग्वाल समाज सोसायटी की बैठक 27 को


शिवपुरी-
सामाजिक व आर्थिक रूप से ग्वाल समाज को संपन्न बनाने के लिए ग्वाल समाज सोसायटी की बैठक का आयोजन आगामी 27 मार्च को लुधावली स्थित ग्वाल धर्मशाला पर प्रात: 11 बजे से दो.1 बजे तक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए राजू ग्वाल ने बताया कि सामाजिक और आर्थिक रूप से ग्वाल समाज को सशक्त बनाए जाने के लिए ग्वाल समाज सोसायटी का निर्माण किया जा रहा है इस सोसायटी के नियम निर्देशों और सामाजिक विकास में अभिन्न योगदान देने को लेकर समाज बन्धुजनों के द्वारा बैठक के माध्यम से विचार-विमर्श किया जाता है। प्रतिमाह आयोजित होने वाली ग्वाल समाज सोसायटी की यह बैठक मार्च माह में आगामी 27 मार्च को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक स्थानीय ग्वाल धर्मशाला लुधावली पर आयोजित होने जा रही है जिसमें समस्त ग्वाल बन्धुजनों से बैठक में उपस्थित होकर सोसायटी निर्माण को लेकर रूपरेखा तय करने, नियमावली व नियमित संचालन आदि के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

No comments: