---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 28, 2022

कोलारस पुलिस ने दबिश देकर पकड़े आधा दर्जन जुआरी


शिवपुरी-
कोलारस क्षेत्र में जुए का फड़ लगाकर जीत-हार का दां लगाने वाले आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को कोलारस पुलिस ने दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। यहां मौके से पुलिस ने नगदी 56 हजार रूपये सहित आधा दर्जन जुआरियों को पकड़कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। यहां जरिए मुखबिर के थाना प्रभारी आलोक भदौरिया को सूचना मिली थी कि कोलारस थाना अंतर्गत श्रीराम दाल मिल के पास अवैध रूप से जुए का फड़ संचालित हो रहा है तभी इस जुए के फड़ पर देर रात कोलारस पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन लोगों को दबोचा है। बताया जा रहा है यह सभी लोग लाखों रुपये का जुआ खेल रहे थे।

जानकारी के अनुसार जिले के कोलारस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा है। कोलारस क्षेत्र में होने वाले इस जुए के फड़ को लेकर पुलिस सतर्क हुई और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर दबिश देकर मौके से आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा गया है। बताया गया है कि यह जो जुआरी पकड़े गए है वह कोलारस क्षेत्र के संपन्न परिवारों से है जिन्हें क्षेत्र में नामचीन धन्ना सेठों के रूप में पहचाना जाता है। कोलारस पुलिस के द्वारा जीत-हार का दांव लगाते आधा दर्जन जुआरियों को स्थानीय कोलारस क्षेत्र में रामदाल मिल के पास दबोचा गया जिनमें जुआ खेलते हुए आरोपी जुआरी नरेन्द्र पुत्र राजमल सिंघल उम्र 40 वर्ष निवासी एबी रोड़ कोलारस, सोनू पुत्र प्रकाश जैन उम्र 30 वर्ष निवासी सदर बाजार कोलारस, रूपेश पुत्र सुरेश जैन उम्र 37 वर्ष निवासी बैंक ऑफ इंडिया के पास कोलारस, प्रदीप पुत्र केशरीचंद गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी एप्रोच रोड़ कोलारस, अंकुश पुत्र अरविन्द वैश्य उम्र 30 वर्ष निवासी मानीपुरा कोलारस एवं सचिन पुत्र गोपाल वैश्य उम्र 28 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला कोलारस को मौके से पुलिस ने दबोचा और इनके पास से पुलिस के द्वारा मौके पर ही 56 हजार रूपये नगदी व ताश की गड्डी मौके से बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। इस कार्यवाही को कोलारस टीआई आलोक भदौरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर अंजाम दी।

No comments: