---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 28, 2022

जानकी सेना संगठन की विस्तार बैठकों का सिलसिला जारी


करैरा में सौरभ प्रधान बने नगर अध्यक्ष

शिवपुरी। जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय निरंतर अपना संगठन का विस्तार करता जा रहा है और यही कारण है कि एक छोटे से जिले से प्रारंभ हुआ संगठन आज सात समुंदर पार तक पहुंच चुका है और आज भी यह विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में संगठन द्वारा विगत दिवस शिवपुरी जिले के करैरा नगर में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष के रूप में सौरभ प्रधान के अलावा कई लोगों को पदीय दायित्व सौपे गए हैं। कार्यक्रम में शिवपुरी से ब्रजेश सिंह तोमर(संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, प्रवक्ता सुनील उपाध्याय,उपाध्यक्ष लेखराज राठौर, बृजेश सोनी , प्रमोद श्रीवास्तव आदि लोग शामिल हुए जिन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकी सेना संगठन के बारे में विस्तार से समझाया और फिर उन्हें दायित्व सौपे गए । 27 मार्च को करेरा के बगीचा वाले हनुमान जी महाराज परिसर में इस बैठक का आयोजन किया गया था। जहां सौरव प्रधान को करेरा अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया इसके अलावा अरूण शर्मा(जिला संरक्षक),विशाल कुचिया (उपाध्यक्ष), विनय मिश्रा(करैरासंरक्षक),बालकेश रावत,प्रमोद तिवारी,  देवेंद्र लोधी, प्रदीप लोधी, कमल किशोर शास्त्री, अतुल तिवारी, गोपाल सिंह यादव, प्रवीण तिवारी आदि लोगों ने जानकी सेना संगठन की सदस्यता ग्रहण की है और साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इन्हें कर्तव्य और नीति की शपथ भी दिलवाई गई है।

No comments: