खनिज विभाग ने की कार्यवाही, आगे भी चलेगा पुलिस व खनिज विभाग के द्वारा चैकिंग अभियानशिवपुरी-अवैध रूप से होने वाले रेत के उत्खन्न और परिवहन को लेकर लगातार खनिज विभाग के द्वारा जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी और करैरा थाने के नव पदस्थ टीआई सतीश सिंह चौहान की सक्रियता से खनिज विभाग को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब जरिए मुखबिर की सूचना पर करैरा पुलिस के द्वारा एक डम्फर व एक ट्राला को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन पकड़े गए वाहनों को खनिज विभाग के सुपुर्द कर विभाग के द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पुलिस व खनिज विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले वहानों के विरूद्ध चैकिंग के रूप में अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बताना होगा कि इन दिनों अवैध रूप से जिले के करैरा क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा एक गिरोह बनाकर रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है यही नहीं बल्कि इन रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि इनके कारोबार में कोई अड़ंगा डालते है तो वह रातों रात अपने वाहनों की गति को तेज करते हुए संबंधित शासकीय अमले पर भी जानलेवा हमला करने से गुरेज नहीं करते। अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक ऐसी ही घटना सामने आए थी जिसमें खनिज विभाग के इंस्पेक्टर व वाहन चालक इन रेत माफियाओं के द्वारा किए गए हमले का शिकार हुए और गंभीर घायल में वाहन चालक को ग्वालियर तक रैफर करना पड़ा।
नव पदस्थ टीआई की सक्रियता से रेत माफियाओं में हड़कंप
बताना होगा कि जिले के बैराढ़ थाने मे पदस्थ रहे टीआई सतीश सिंह चौहान की कार्यप्रणाली सब दूर चर्चाओं में रहती है कि वह जहां भी पदस्थ होते है वहां अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की नींद उड़ जाती है। कुछ इसी तरह का काम इन दिनों अब करैरा में पदस्थी संभालते ही टीआई सतीश सिंह चौहान के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और इस सक्रियता का परिणाम यह हुआ कि उन्होंने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे दो वहानों पर औचक कार्यवाही कर जब्ती में लिए और मामले की सूचना तत्काल खनिज विभाग को की। यहां खनिज विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही की गई। इस तरह लगातार अपनी पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर नव पदस्थ करैरा टीआई सतीश सिंह चौहान करैरा क्षेत्र में भी अपने कार्य गतिविधियों से चर्चा में रहेंगें। इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
खनिज विभाग का काम कर रही पुलिस
जब भी कोई रेत या पत्थर का कारोबार होता है तो नियम विरूद्ध संचालित होने वाले वाहनों को पकडऩे और कार्यवाही करने का जिम्मा खनिज विभाग पर होता है लेकिन यहां जिले भर में इन दिनों रेत के अवैध उत्खन्नकर्ता और माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वह क्षेत्र में कहीं भी अपने अवैध परिवहन कर रहे रेत के वाहनों का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे है हालांकि इस अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को रोकने में नाकाम रहे खनिज विभाग का काम पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है। करैरा क्षेत्र में हुई कार्यवाही के तहत पकड़े गए डम्फर और ट्राला को भी खनिज विभाग के द्वारा ना पकड़ते पाए जाने पर यह दोनों ही वाहन पुलिस के द्वारा पकड़े गए और फिर इन पर आगे की कार्यवाही खनिज विभाग के सुपुर्द करते हुए की गई। हालांकि यह पकड़े गए वाहन खनिज अधिकारी श्री भदकारिया के द्वारा सुरवाया थाना प्रांगण में रखते हुए आगे की कार्यवाही जारी है।
इनका कहना है-
करैरा क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अवैध कार्य नहीं करने दिया जाएगा, रेत के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही कर डम्फर व ट्राला पकड़ा और आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। आगे भी इस तरह कुछ भी गलत होता है तो पुलिस तत्परता से अपना कार्य करेगी।
सतीश सिंह चौहान
टीआई करैरा
No comments:
Post a Comment