हैहय वंशीय क्षत्रिय कलचुरी (शिवहरे, राय, जायसवाल) समाज का होली मिलन एवं दायित्वि ग्रहण समारोह संपन्नशिवपुरी-सामाजिक संगठन से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है शिवपुरी में आयोजित कल्चुरी समाज के इस नवीन दायित्व ग्रहण समारोह में मौजूद हजारों की संख्या में समाजजन यह प्रदर्शित कर रहे है कि सामाजिक संगठन में आज हरेक व्यक्ति का योगदान है और इसी योगदान से ही शिवहरे समाज जो विभिन्न वर्गों में बंटा हुआ है वह एकत्रिकरण की राह पर चलेगा और सशक्त समाज के निर्माण की भूमिका में अपना निर्वहन करेगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए कल्चुरी शिवहरे समाज के नवीन दायित्व ग्रहण समारोह में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जायसवाल ने जो अपने संबोधन के माध्यम से समाज को संगठित होने का आह्वान कर रहे थे। हैहय वंशीय क्षत्रिय कलचुरी शिवहरे समाज द्वारा मानस भवन गॉंधी पार्क शिवपुरी में होली मिलन समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी का दायित्वा ग्रहण शपथ समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में कलचुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जायसवाल इन्दौर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला)श्रीमति सरला गुप्ता जयपुर राजस्थान तथा अन्य अतिथिगण राजेश जायसवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, इन्दौकर, म.प्र.) सुनील जायसवाल (राष्ट्रीय उपाध्याक्ष,इन्दौसर) आनंद चौकसे (युवा महासभा प्रदेश अध्यदक्ष,इन्दौर) श्रीमती मनीषा जायसवाल (प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष,इन्दौर), श्रीमती नीतू जायसवाल (संभाग महिला अध्यक्ष, इन्दौर), श्रीमती मधु (प्रांतीय महिला अध्यदक्ष, इन्दौर), पूनम गुप्ता (राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव जयपुर, योगेन्द्रत जायसवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) का आगमन हुआ।
समारोह में मप्र शासन के राज्य मंत्री माननीय नरेन्द्र विरथरे, प्रहलाद भारती, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम मंचासीन रहे। सर्वप्रथम कलचुरी शिवहरे समाज के हैहय वंश से भगवान सहस्त्रश वाहू अर्जुन जी के जीवन चरित्र पर रमेश शिवहरे कोषाध्यक्ष द्वारा वर्तमान समय में देश एवं समाज में व्याप्त विपरीत समस्या को ध्यान में रखते हुऐ संदेश के रूप में समाज संगठित होकर आह्वान कर सगंठन गीत प्रस्तुत किया। गणेश बंदना को नृत्य के रूप में कुं.हिना शिवहरे ने प्रस्तुति दी।
संचालन श्रीमति प्रियंका शिवहरे एवं गजेन्द्र शिवहरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कलचुरी, शिवहरे समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे जी (मधुरम स्वीट्स) महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे एवं युवा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे द्वारा सभी माननीय अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर साल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे द्वारा स्वागत उद्बोधन तथा वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सिलाई मशीन निर्धन महिलाओं को श्रीमती सुमन शिवहरे पत्नी किशन स्वरूप शिवहरे जिलाधक्ष द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment