विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण हेतु बांटे पौधेशिवपुरी-आजादी के अमृत महोत्सव बच्चे भी देशभक्ति का रंग अपनी कला के माध्यम से भर सके और उनमें देश भावना जागृत हो इसे ध्यान में रखते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी की सहयोगी संस्था अग्रोदय महिला मंडल की ओर से स्थानीय वीर सावरकर पार्क में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चो के लिए एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन रखा गया। जिसमें बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में बच्चो को दो जूनियर और सीनियर ग्रुप में बांटा गया। प्रतियोगिता का विषय रखा गया था आजादी का अमृत महोत्सव, प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमती शिल्पी गोयल, सविता बंसल और अनिता बिंदल रही। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल सदस्यों में अग्रोदय महिला मंडल प्रभारी रेनू अग्रवाल, मंडल सह प्रभारी अर्चना जैन,श्वेता अग्रवाल, सिंपल गोयल, रश्मि जैन, वीनू गुप्ता, मंडल संयोजक एवं सह संयोजक दीपिका जैन, रीता गुप्ता, संगीता गोयल, रूपम अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यों में शिल्पी बंसल,मोनिका सिंगल, गीता गुप्ता और समस्त मंडल सदस्यों ने मिलजुल कर प्रतियोगिता में अपना पूरा सहयोग दिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ड्राइंग कला में निपुण भारती कसेरा मेडम और बहुमुखी बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंकित सक्सेना जज के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना जैन द्वारा किया गया। डांस एक्सपर्ट सुखबीर सर के द्वारा बच्चों को रोज एक्सरसाइज के रूप में डांस के कुछ टिप्स दिए गए। इस तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखवीर सर की भी अहम भूमिका रही।
इन्होंने जीते पुरूस्कार
आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित ड्रांईग प्रतियोगिता के विजेताओं में सीनियर ग्रुप में प्रथम भव्या गर्ग, द्वितीय कॉ. तूभी गुप्ता एवं नेहल जैन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप से प्रथम शौर्य बंसल, द्वितीय आयुषी पवैया, विनायक गोयल तृतीय स्थान पर रहे। यहां सभी विजेताओ को पुरस्कार के साथ-साथ एक-एक पौधे भी दिए गए ताकि बच्चे प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से पर्यावरण से भी जुड़े और पौधों की देख रेख करना सीखे। सभी बच्चों को संवेदना पुरस्कार के रूप में मेडल बांटे गए साथ ही साथ उपस्थित सभी बच्चों एवं सदस्यों को जूस भी पिलाया गया।
No comments:
Post a Comment